Monday, March 11, 2013

रामनगर में दिनदहाड़े चोरों ने घर में लगाई सेंध

प्रतिनिधि, अम्ब : उपमंडल अम्ब के रामनगर गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर में सेंध लगाकर तीस हजार रुपये की नकदी व करीब ढाई लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। जिस समय यह वारदात हुई उस समय घर के मालिक पत्नी सहित अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए गगरेट गए हुए थे, जबकि उनका बेटा व पुत्रवधू घर में ही दूसरे कमरे में सो रहे थे।


घटना की जानकारी मिलते ही अम्ब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए स्निफर डाग की सेवाएं भी ली गई। बावजूद इसके



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10205832.html


No comments:

Post a Comment