बकरी पालन से पशुपालक आर्थिकी करें मजबूत : दत्ता


संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर में मंगलवार को भेड़पालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरके दत्ता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पशुपालन में पशुओं की अन्य प्रजातियों के अलावा बकरी पालन की भी अहम भूमिका है। इससे पशुपालक अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बकरी पालन काफी बड़े पैमाने पर होता है। इस ओर अभी और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। बकरी से मांस व दूध दोनों को प्राप्त किया जा सकता है। बीटल व जमनापुरी नस्ल की बकरी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10211766.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews