प्रतिनिधि, चिंतपूर्णी : गर्मी का मौसम आते ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराना शुरू हो गया है। आलम यह है कि कई गांवों में पेयजल समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं तो कई जगह नलों का पानी सिंचाई के लिए भी प्रयोग हो रहा है। विभाग के अधिकारियों का फील्ड से गायब रहना इस समस्या की वजह मानी जा रही है।
क्षेत्र के नारी, बधमाणा, डूहल भटवालां और कुनेत रतियां में पेयजल की कमी अभी से महसूस की जाने लगी है। हालांकि मौसम परिवर्तन से उठाऊ पेयजल परियोजनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन प्रबंधन की कमी से यह स
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10206550.html
Post a Comment