जीएस बाली फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, डाक्टरों ने दी आराम की सलाह भास्कर न्यूज . कांगड़ा । परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जीएस बाली को उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में भर्ती करवाया गया है। जीएस बाली कुछ दिन पहले शिमला से दिल्ली जाते समय सोनीपत फ्लाई ओवर पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए थे। उनके सीने की चार पसलियों में फ्रेक्चर है। वीरवार रात को बाली दिल्ली से कांगड़ा अपने आवास लौटे थे और शुक्रवार को स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उन्होंने नगरोटा बगवां में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। शरीर व छाती में दर्द की शिकायत के चलते शुक्रवार रात को ही बाली को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में भर्ती करवाया गया है। फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल कायस्था ने बताया कि परिवहन मंत्री जीएस बाली को अस्पताल के प्राइवेट बार्ड में भर्ती किया गया है। उनके सीने की चार रीब्ज फ्रेक्चर हैं। बाली को कंप्लीट बैड रेस्ट की सलाह दी गई है और किसी से भी मिलने व बातचीत करने को डाक्टरों ने मना किया है । विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62681-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62681-NOR.html
Post a Comment