तिब्बत की आजादी को हो जाएं एकजुट


चौंतड़ा — तिब्बत की आजादी समय की नजाकत है और पूरे विश्व के लोगों तिब्बत की आजादी के लिए कामना करनी चाहिए, ताकि तिब्बत की स्वायता बनी रहे। यह बात प्रदेश लोक निर्माण मंत्री व जोगिंद्रनगर विस के विधायक ठा. गुलाब सिंह ने चौंतड़ा में तिब्बितयन समुदाय दारा आयोजित 45वें संघर्ष दिवस पर कही। तिबेतन लोगों ने तिब्बत की आजादी के लिए क्रातिंकारी दिवस के रूप में आयोजित इस दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ठा. गुलाब सिंह ने कहा कि भारत ने क्रांतिकारियों व शहीदों की शहादत से आजादी हासिल की है, जिससे भारतवासी तिबेतन की गुलामी से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होने कहा कि आज विश्व के 40 देशों में तिब्बितयन शरणार्थी शरणार्थियों के रूप से रह रहे हैं और महामहिम दलाईलामा जी ने आजादी के लिए शांतिपूर्वक अभियान छेड़ रखा है। अहिंसा के पुजारी दलाईलामा एक प्ररेणा के स्रोत हैं और भारत के हर नागरिक की सहानुभूति तिबेतन समुदाय के साथ है। उन्होंने कहा कि तिब्बतयन लोग आजादी के लिए अपना संघर्ष शांतिपूवर्क चलाए रखे और एक अवसर आएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%ac%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews