प्रतिनिधि, सलूणी : सीमावर्ती किहार एवं भांदल सेक्टर की बीएसएनएल की मोबाइल फोन सेवाएं लेने की उम्मीद चार साल से धरी की धरी रह रही हैं। लिहाजा न चाहते हुए भी उपभोक्ता अन्य कंपनियों की सेवाएं लेने को बाध्य हो रहे हैं। यहां जारी प्रेस बयान में क्षेत्र के संजय कुमार, विनोद, राकेश, रणजीत, अशरफ, आसिफ, इकबाल, नीरज, सुरजीत तथा धर्म चंद ने बताया कि उपभोक्ता की बार-बार मांग एवं केंद्रीय हस्तक्षेप से भारत संचार निगम लिमिटेड़ ने किहार तथा भांदल में मोबाइल टावर तो खड़े कर दिए मगर चार साल में निगम इनमें सिग्न
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10211535.html
किहार-भांदल में निगम के मोबाइल टावर सफेद हाथी
... minutes read
Post a Comment