पपरोला में बनेगी नगर परिषद

बैजनाथ पपरोला को नगर परिषद का दर्जा प्रदान किया जाएगा। इससे कि इन शहरों का सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित किया जा सके और नागरिकों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। शहरी विकास एवं नगर ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने रविवार को बैजनाथ में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि मेले के शुभारंभ करने के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी दी। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बैजनाथ धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से बहुत तेजी के साथ उभर रहा है। हर वर्ष यहां पर देश-विदेश से सैलानी आकर प्राचीन शिवमंदिर के दर्शन के साथ-साथ हिमाच्छादित धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं की नैसर्गिक छटा का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ-पपरोला बाइपास के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत शीघ्र इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैजनाथ के प्रवेश द्वार चौबीन चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। स्थानीय विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि बैजनाथ के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ ओपी ठाकुर ने मेले को आकर्षक बनाने के लिए किए प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनूप कौल, डीसीसी के कोषाध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा के अतिरिक्त स्थानीय प्रधान अमित कपूर व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b7/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews