जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : हिमाचल प्रदेश एटक यूनियन रामपुर इकाई की विशेष बैठक रामपुर के गांधी पार्क में हुई। बैठक में कर्मचारियों ने चार नौ चौदह टाइम स्केल पर विस्तार से चर्चा कर जल्द इसे लागू करने की मांग की। बैठक के दौरान राज्य कमेटी के उप प्रधान वीएस चौहान ने सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार चार नौ चौदह, आठ सोलह चौबीस व बत्तीस के री रिवीजन को इन्क्रीमेंट के सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध दर्ज किया है।
कर्मचारियों ने एक मत से पंजाब की तर्ज पर इसे इसे देने की
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10211527.html
Post a Comment