गड्ढों ने रुलाए ड्राइवर


बरठीं — क्षेत्र की सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। सड़कों पर पड़े गड्ढे आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के कारण लोगों व वाहन चालकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की सुध तक नहीं ले रहा है। सड़कों की हालत देख कर ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। क्षेत्र की बरठीं-घोड़ी धबीरी सड़क के अलावा बरठीं-झंडूता, धीणवा- करलोटी—डंगार, कल्लर-डंगार, बरठीं—बड़गांव आदि सड़कों पर गड्ढों का साम्राज्य है। इन सड़कों पर पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। कई सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां मिट्टी से भरी हुई हैं, जिनकी सफाई करवाने की विभाग द्वारा जहमत नहीं उठाई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने लोक निर्माण विभाग से क्षेत्र की सडकों पर पड़े गड्ढों पर तारकोल से मरम्मत करने की मांग की है। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग बरठीं के सहायक अभियंता उत्तम सिंह वर्मा ने कहा कि भारी बारिश के कारण सड़कों को काफी नुकसान हुआ है और जल्द ही इनकी मरम्मत करवा दी जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b5%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews