बद्दी — हिंद मजदूर सभा की मासिक बैठक बुधवार को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मेलाराम चंदेल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्रमिकों की समस्यओं बारे विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री राजू भारद्वाज ने बताया कि कास्मेटिक लिमिटेड काठा में पिछले कई सालों से हिमाचल की महिला कर्मचारियों को अभी तक उद्योग प्रबंधक ने ठेकेदार के तहत ही रखा है, जो कि गलत है। महिला कर्मचारी ईएसआई व पीएफ कटवाती हैं, लेकिन उनके पास कोई रिकार्ड नहीं दिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष मेलाराम चंदेल ने आरोप लगाया कि इसमें मजदूर भी क्या करे, क्योंकि हर छह माह बाद कंपनी में ठेकेदार बदल जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचलियों को 70 फीसदी कोटा उद्योगों में निर्धारित कर रखा है, जो कि सिर्फ कागजों मे ही दर्ज होते हैं। उन्होंने कहा कि जब महिला कर्मचारियों ममता वर्मा, रतनी देवी व गायत्री देवी ने उद्योग प्रबंधक को कंपनी को नियमित करने को कहा तो उनको तंग करना शुरू कर दिया। उद्योग प्रबंधक श्रम कानूनों को ताक पर रखकर ठेकेदार के तहत कर्मी भर्ती किए हुए हैं, जिसकी शिकायत प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री को कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक महिला कर्मचारियों को पे-रोल पर लेकर पक्का नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर मेलाराम चंदेल के अलावा कार्यकारी प्रधान देसराज, राजू भारद्वाज, रणजीत ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, सोहन लाल, वनीता भारद्वाज, माया देवी व रविंद्र सिंह कई सदस्य उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment