रोटरी इंटरनेशनल 3070 का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार संपन्न

रोटरी इंटरनेशनल 3070 का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार संपन्न भास्कर न्यूज. पालमपुर। रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर के सौजन्य से आयोजित रोटरी इंटरनेशनल 3070 का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में आरआई निदेशक रोटेरियन वाईपी दास ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा हिमाचल से आए रोटरी क्लब पदाधिकारियों को रोटरी की भावी नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। दो दिवसीय सेमिनार के दौरान समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने और समाज को एक नई दिशा देने पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर रोटरी क्लब के पीएस ग्रोवर, केके धीर, गुरजीत सिंह सेखों, एसपीएस ग्रोवर, पवन गुप्ता, उपकार सिंह सेठी, सुरेंद्र सेठ, रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर के अध्यक्ष संजय खैर, वाईआर बख्शी, संजय राठौर, कमल शर्मा, अरविंद शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-77-62707-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews