विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

जागरण ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की विभिन्न समितियों ने निर्णय लिया कि जिन विभागों से सूचनाएं लंबे समय से वांछित हैं उन्हें समयबद्ध करते हुए आगामी पंद्रह दिनों की अवधि के भीतर मंगवाया जाए। यह निर्णय विधानसभा सचिवालय में 11 व 12 फरवरी को हुई बैठकों में लिया गया। सचिवालय में अधीनस्थ विधायन जन प्रशासन मानव विकास ग्रामीण नियोजन समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों की अध्यक्षता सभापति जगत सिंह नेगी ने की। बैठकों में सदस्य कुलदीप कुमार, इंद्र सिंह, विजय अग्निहोत्री एवं अनि



via http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10124791.html


Post a Comment