स्कूल मुखिया की कटेगी पगार


हमीरपुर — सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की होनहार छात्रवृत्ति को ऑनलाइन करने से पहले जो औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं, उनके लिए 24 जुलाई की तिथि अंतिम निर्धारित की गई है। यदि स्कूल मुखिया ने अपने-अपने स्कूल की तमाम जानकारियां शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में जमा नहीं करवाईं तो ऐसे मुखिया पर विभाग कार्रवाई करेगा। शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से इसके फरमान जारी हो चुके हैं। यही नहीं, यदि स्कूल मुखिया की लेटलतीफी के चलते यदि किसी विद्यार्थी की छात्रवृत्ति रुकती है तो उस छात्रवृत्ति की भरपाई मुखिया को अपने वेतन से करनी होगी। उपनिदेशक ने बताया कि जिला हमीरपुर के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च, निजी वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च व तकनीकी पाठशालाओं व महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक अपनी पाठशाला की ई-मेल आईडी, पाठशाला का खाता संख्या, आईएफएस कोड, खंड का नाम, पाठशाला के मुखिया का मोबाइल नंबर व पाठशाला का दूरभाष नंबर 24 जुलाई तक विशेष संदेशवाहक के माध्यम से शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) के कार्यालय में स्वयं रजिस्टर्ड करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी शिक्षा उपनिदेशक (उच्चतर) आरसी तबयाल ने दी। उन्होंने समस्त पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि मांगी गई सूचना निर्धारित तिथि तक उपलब्ध नहीं हुई, तो ऑनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरने के लिए लॉग इन आईडी व पासवर्ड प्रदेश सरकार/भारत सरकार से प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी पाठशाला को लॉग इन आईडी व पासवर्ड नहीं मिलेगा तो पाठशाला के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक पात्र बच्चों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति

फार्म नहीं भर सकेंगे तथा उस स्थिति में पाठशाला के छात्रों की छात्रवृत्ति पाठशाला मुखिया के वेतन से दी जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment