Press Note from DFSC

प्रैस नोट

जिला शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदामों हेतु वर्ष 2025-26 के लिए निगम खाद्यान्नों के परिवहन / दुलान कार्य (Door Step Delivery) व मजदूरी कार्य (लोडिग व अनलोडिंग) के लिए ऑनलाईन निविदा आमन्त्रित की गई है, यह निविदा ऑनलाईन पोर्टल (https://hptenders.gov.in) पर दिनांक 01.04 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक पर भरी जा सकती है, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार भ‌ट्ठाकुफर, ठियोग, गुम्मा, जुब्बल, ननखडी, रोहडू व डोडरा-क्वार में उनके साथ सम्बद्ध उचित मूल्य की दुकानों तक Door Step Delivery के कार्य हेतु निविदा आमन्त्रित की गई है।

जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भण्डार नारकण्डा, रामपुर, जुब्बल, गुम्मा, कुपवी व चिडगाव में मजदूरी कार्य (लोडिग व अनलोडिग) तथा चिडगांव से डोडरा-क्वार के लिए परिवहन कार्य हेतु भी निविदा आमन्त्रित की गई है। यह निविदा दिनांक 01.04 2025 को सांय 03:00 बजे अतिरिक्त उपायुक्त महोदय शिमला जिला शिमला के कार्यालय में खोली जाएगी। उक्त निविदाओं का विवरण गोदामवार संक्षिप्त में उपरोक्त पोर्टल में दिया गया है. उक्त निविदाओं के सम्बंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शिमला जिला शिमला के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस मे प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष न० 0177-2657022 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-


Post a Comment

Latest
Total Pageviews