भरेड़ी में नवाजा मलेशिया का महारथी


नादौन — हाल ही में भारतीय जूनियर टीम के मैनेजर राजेंद्र शर्मा एशियाई चैंपियनशिप से भाग लेकर लौटे, तो उनका उनके गांव भरेड़ी में जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय वालीबाल कोच विद्यासागर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। जानकारी देते बैडमिंटन संघ भरेड़ी के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि भारत बैडमिंटन टीम के मैनेजर राजेंद्र शर्मा के भरेड़ी कस्बा में पहुंचने पर वरिष्ठ नागरिकों, समाज सेवकों तथा युवाओं ने एक सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय भरेड़ी में किया गया। उन्होंने बताया कि इस जूनियर टीम में दस लड़कों तथा सात लड़कियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 16 देशों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा तथा क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। उन्होंने बच्चों के इस अच्छे प्रदर्शन के लिए सांसद एवं अध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ डा. अखिलेश दास गुप्ता का धन्यवाद किया। इस स्वागत समारोह के दौरान व्यापार मंडल के प्रधान अरुण अरोड़ा, मिल्कफेड के पूर्व चेयरमैन महेश चंद, पूर्व प्रधान कर्म चंद, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य जगदेव ठाकुर, वतन सिंह डोगरा, प्रधान हनोह पंचायत कैप्टन राजेंद्र सिंह, पूर्व एक्सईन पुरुषोत्तम भारद्वाज, विमल, पीएनबी बैंक प्रबंधक राजेंद्र कुमार, डा. ललित कालिया, नंद लाल शर्मा, गरीब सहायक संस्था के सदस्य कर्म चंद सहगल, अमरनाथ, जगदीश, तिलक, सुरेंद्र, प्रवीण, सतीश शर्मा, अनिल, अशोक कुमार तथा अनिल सोनी सहित अन्य ग्रामीणों ने राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे। बहरहाल, हाल ही में भारतीय जूनियर टीम के मैनेजर राजेंद्र शर्मा एशियाई चैंपियनशिप से भाग लेकर लौटे, तो उनका उनके गांव भरेड़ी में जोरदार स्वागत किया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews