टौणीदेवी — अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता, ऐसा ही वाकया सराहकड़ पंचायत के लोहारीं गांव में गुरुवार रात पेश आया। बैंड बाजों के साथ घर के आंगन में बारात पहुंचते ही दुल्हन के पिता 55 वर्षीय संतोष कुमार को हार्ट अटैकआ गया। गंभीर हालत में उन्हें जोनल अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर में खुशी के माहौल में विघ्न न पडे़, इसलिए सूचना सुबह दी गई, जब शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं। मिलनी की रस्म को चाचा ने पूरा किया और बेटी के कन्यादान की रस्में उसकी माता ने ही अदा कीं। शुक्रवार प्रातः पांच बजे बारात की विदाई के बाद मिली हृदयविदारक सूचना से खुशनुमा माहौल चीखों-चीत्कारों से गूंज पड़ा । हर आंख में आंसू थे। ज्ञात रहे कि बीते वर्ष मार्च में ग्लेश्यिर में स्लाइडिंग होने से उनके फौजी बेटे का देहांत हो चुका है। आज बेटी की शादी पर पेश आई इस दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। मृतक संतोष कुमार को मुखाग्नि उनके भतीजे अखिल ने दी। वह अपने पीछे पत्नी, बहू व पांच माह के पौत्र को छोड़ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, विधायक राजेंद्र राणा व पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4/
Post a Comment