Press note from home guard 3rd battalion

हिमाचल प्रदेश  होम गार्ड्स थर्ड बटालियन की ओर से बुधवार को गोल पहाड़ी (अनोडल) में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। इसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
 इसके अलावा पार्षद अनोडल वार्ड उर्मिला कश्यप व उनकी टीम उपस्थित रही। 
इस दौरान  पौधा रोपण भी किया गया। इन पौधों की सिंचाई व  देख रेख की जिम्मेवारी पार्षद उर्मिला कश्यप ने ली। 
गृह  रक्षको द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के साथ पूरे क्षेत्र की सफाई की गई तथा कूड़ा कचरा को एकत्रित किया। । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा भविष्य में भी स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए। 
इस अभियान में  50 पुरुष व महिला गृह रक्षक व पदाधिकारी शामिल हुए तथा अन्य विभागों के 30 कर्मचारियों इस अभियान भाग लिया ।
-०-

Post a Comment