पहाड़ी से गिरकर ग्रामीण की मौत


लंबलू — गसोता पंचायत के एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई है। ग्रामीणों की इसकी सूचना मंगलवार सुबह उस समय लगी, जब लोग अपने दिनचर्या के कार्यों के लिए जा रहे थे। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जिला हमीरपुर की गसोता पंचायत के अंतर्गत मंगलवार सुबह गुदवीं खड्ड में करीब 400 फुट ऊंची पहाड़ी से गिरने पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। व्यक्ति की पहचान किशोरी लाल (54) पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। यह व्यक्ति गसोता गांव का रहने वाला था, जो लुधियाना के निजी होटल में कार्य करता था। किशोरी लाल के बेटे बनीत कुमार ने बताया कि उसके पिता लुधियाना से घर आ रहे थे, परंतु घर नहीं पहुंचे। मंगलवार सुबह जब स्थानीय व्यक्ति रमेश चंद पुत्र हरि राम अपने दैनिक कार्य के लिए करीब आठ बजे जा रहा था तो उसने रास्ते के पास पहाड़ी पर लटके हुए बैग व धंसी हुई घास को देखा। रमेश चंद ने जब नीचे जाकर खड्ड में देखा तो उसने गांव के ही निवासी किशोरी लाल को मृत पाया। रमेश चंद मोबाइल के माध्यम से इसकी सूचना मृतक के बेटे व गांववालों को दी। गांववासियों ने वहां पहुंचने के बाद ग्राम पंचायत के प्रधान को बुलाया व घटना की सूचना हमीरपुर पुलिस को दी गई। स्थानीय लोगों व ग्राम पंचायत प्रधान सुरेंद्र शास्त्री ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। पुलिस अधीक्षक जेआर चौहान ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक जांच में पांव फिसलने के चलते मौत होने का पता चला है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%95/

Post a Comment