12 कन्याओं को दस-दस हजार की राशि


नाहन, संगड़ाह — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि सरकार द्वारा गृह अनुदान योजना के तहत घर निर्माण सहायता राशि को 48500 रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दिया गया है। डा. शांडिल रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंधेरी में ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत बेटियों को चेक वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सहारोह में 12 बच्चियों को दस-दस हजार रुपए के चेक वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि कौशल विकास भत्ते के तहत युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि हमारे युवा आत्मनिर्भर व स्वभावलंबी बन सकें। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं चालू की हैं, जिसमें 50 हजार रुपए तक का ऋण सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही दलित वर्ग की महिलाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत चार प्रतिशत ऋण पर ब्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने पुलिस में निरीक्षक स्तर तक के 20 प्रतिशत पदों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच एक प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर विचार कर रहा है, जिसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आंगनबाड़ी केंद्र को सम्मानित किया जाएगा, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली में सुधार आने के साथ-साथ नौनिहालों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा। श्री शांडिल ने जानकारी दी कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 17़50 से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है, जबकि अन्य कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी विचार किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत अंधरी, दाथल आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए 4़.50 लाख रुपए स्वीकृत किए, जबकि हरिजन बस्ती संगड़ाह के सामुदायिक भवन हेतु प्राक्कलन तैयार करने तथा क्षेत्र में हैंडपंप लगाने हेतु स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/12-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment