बाढ़ पीडि़तों को मिले राशन


नाहन — जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ पीढि़तों से प्रभावित लोगों को कम से कम सात दिन का राशन दिया जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिला के विभिन्न हिस्सों में जिसमें खासकर नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला, सतीवाला, कोलर, धौलाकुआं, रामपुर भारापुर, पड़दूनी, सैनवाला मुबारिकपुर आदि क्षेत्र शामिल हैं, के बाढ़ पीडि़तों का पूर्ण आकलन कर इसकी शीघ्र रिपोर्ट प्रशासन व सरकार को सौंपी जाए। मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने हिमफैड के नवनियुक्त अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह, नाहन मंडल अध्यक्ष अनूप ठाकुर आदि के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त सिरमौर विकास लाबरू, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर भगत सिंह ठाकुर, उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब श्रवण मांटा आदि अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान टीम ने करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने इस दौरान बाढ़ प्रभावितों से बातचीत की तथा उनको हुए नुकसान का विवरण लिया। उन्होंने इस दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताआें से अपील की कि राजनीति से उपर उठकर बाढ़ से पीडि़त व्यक्तियों की तन-मन-धन से सहायता करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बनकला की प्रधान बिमला देवी, सतीवाला की प्रधान रमेश कौर, धौलाकुआं प्रधान चौधरी रणजीत सिंह, पूर्व मंडल प्रधान बलबीर सिंह, मास्टर ज्ञान चंद, मंजूर अली, बल बहादुर सिंह, यशपाल, सतीश कुमार आदि दर्जनों लोग प्रशासन व कांगे्रस के नेताआें से मिले।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews