नाहन — जिला सिरमौर में हुई रिकार्डतोड़ बारिश से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें, बल्कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भू-स्खलन व चट्टाने गिरने से नेशनल हाई-वे 72 शनिवार को दिनभर बंद रहा, लेकिन देर शाम को नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था। भले ही नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ने छोटे वाहनों के लिए सड़क मार्ग बहाल कर दिया था, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही रविवार को हुई। रविवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-72 पर यातायात पूरी तरह सामान्य हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग की दूसरे दिन भी करीब 19 सड़कें बंद पड़ी हैं। विभाग का कहना है कि विभाग के कर्मचारी दिन-रात कार्य में लगे हैं, जिसके चलते 24 सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में भारी बारिश व भू-स्खलन के कारण शनिवार प्रातः जिला की सभी सड़कें बंद हो गई थीं, मगर विभाग ने दोपहर बाद तक अधिकतर सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया था। शनिवार को विभाग की 43 सड़कें बंद हो गई थीं। लोक निर्माण विभाग के नाहन सर्किल के अधीक्षण अभियंता ईं. आरके कैंथ ने बताया कि शुक्रवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से जिला सिरमौर की सभी सड़कें बंद पड़ी थी, लेकिन विभाग के कर्मियों ने अधिकतर सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया था। उन्होंने बताया कि जिला की 43 में से अब केवल 19 सड़कें ही बंद पड़ी हैं, जिन्हें शीघ्र खोल दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि जिला सिरमौर में सबसे अधिक सड़कों को शिलाई मंडल में नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूरे सर्किल में 22 जेसीबी लगाई गई हैं, ताकि लंबे समय तक सड़कें बंद न हो। श्री कैंथ ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुए भू-स्खलन से लोक निर्माण विभाग को गत दो दिनों में करीब दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उधर नेशनल हाई-वे अथारिटी के सहायक अभियंता नरेंद्र वर्मा ने बताया कि भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग 72 शनिवार को बंद हो गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को अथॉरिटी ने एनएच पर यातायात बहाल कर दिया था। उन्होंने कहा कि शनिवार रात्रि कटासन के पास हुए भू-स्खलन के चलते एक ट्रक बीच सड़क में फंस गया था, जिसके चलते प्रातः करीब आठ बजे तक एनएच बंद रहा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%80-19-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6/
Post a Comment