पांवटा साहिब — रोहड़ू के बोंद्रा देवता मंदिर में हुई करोड़ों रुपए की चोरी तथा हत्या मामले की संगीनता को देखते हुए उत्तराखंड की सीमा से सटे पांवटा साहिब की सीमा को खाकी ने सील कर दिया है। सोमवार रात्रि हुई इस दोहरी सनसनीखेज वारदात के उपरांत जारी हुए निर्देशों से पांवटा पुलिस सक्रिय हो गई है। जिला से बाहरी राज्यों के लगते बैरियरों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है तथा साथ-साथ बसों तथा गाडि़यों की तलाशी भी ली जा रही है। मंगलवार को यहां के राजबन चौकी के पास एसएचओ पांवटा साहिब भीष्म ठाकुर की अगवाई में पुलिस की एक टीम वाहनों की तलाशी अभियान में जुटी हुई है। विशेषकर रोहड़ू से देहरादून वाया विकासनगर जाने वाली निगम की बसें बंधर में मार्ग अवरुद्ध होने के चलते वाया शिलाई, पांवटा से होकर आ रही हैं, जिनकी विशेष रूप से अच्छी प्रकार से तलाशी ली जा रही है। रोहड़ू, चौपाल, शिमला आदि स्थानों से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों को पुलिस बड़े बारीकी से जांच कर रही है। यहां तक कि बसों की हर सवारियों के बैग तक भी चैक हो रहे हैं। उधर, इस संदर्भ में थाना प्रभारी पांवटा भीष्म ठाकुर ने बताया कि रोहड़ू, शिमला, चौपाल आदि से आने वाली बसों, ट्रकों तथा छोटी गाडि़यों की एहतियातन चैकिंग की जा रही है, ताकि अज्ञात लुटेरे राज्य से बाहर न निकल सकें।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a2/
Post a Comment