पांवटा साहिब — शुक्रवार रातभर हुई भारी बारिश से उपमंडल पांवटा का गिरिपार क्षेत्र शेष प्रदेश से कट गया है। भारी बारिश के चलते बद्रीपुर-गुम्मा एनएच 73बी जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांवटा-शिलाई सड़क मार्ग सतौन से कमरऊ के मध्य स्कूल मोड़, चिलौण तथा हैवणा समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर बंद हो गया है, जिस कारण जहां लोगों को आवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं, वहीं टमाटर की करीब 60-70 गाडि़यां बीच में ही फंस गई हैं। इन गाडि़यों में लगभग 18 हजार क्रेट टमाटर के हैं। हालांकि विभाग प्रयासों में लगा हुआ है, परंतु शनिवार देर शाम तक ही यातायात बहाल होने की सिर्फ संभावनाएं बताई जा रही हैं। हैवणा में जहां बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी हैं, वहीं चिलौण में सड़क का करीब 50-60 मीटर का दायरा काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर डटे सहायक अभियंता ईं. मोहक्कम सिंह ने बताया कि दोनों तरफ मशीनें लगाई गई हैं तथा सड़क काफी क्षतिग्रस्त हुई है। मौसम साफ रहा तो जल्द यातायात बहाल होने के पूरे आसार हैं। जानकारी के मुताबिक मंडल की अछोटी-पंदयाट, शिल्ला-गुंडाह, कफोटा-कोटी, सोलन-मीनस, चांदनी-कठवाड़, सतौन-रेणुकाजी, मानल-कोड़गा, मानल-कांटीमश्वा, सतौन-पौका, तिलौरधार-शमाह, कुफ्फर-शावड़ी, शिलाई-बैल्ला इत्यादि कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई प्रवेश कुमार खन्ना ने मंडल के 28 मुख्य तथा संपर्क मार्ग बंद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारिश से मंडल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं तथा जल्द ही सभी सड़क मार्ग बहाल करवा दिए जाएंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a4%ae%e0%a4%be/
Post a Comment