संगड़ाह — भारी बारिश व भू-स्खलन से बंद हुई उपमंडल संगड़ाह की संगड़ाह- रेणुकाजी व संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर शुक्रवार मध्यरात्रि से शनिवार बाद दोपहर साढ़े 12 बजे तक यातायात सेवा बहाल न हो सकी तथा जगह-जगह दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे। दनोईव बड़याल्टा नामक स्थान पर बंद हुई क्षेत्र की दोनों मुख्य सड़कों पर सुबह देरी से लोक निर्माण की जेसीबी पहुंचने से उपमंडल की 41 पंचायतों का संपर्क 12 घंटे नाहन, चौपाल, सोलन व शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कटा रहा। परिवहन निगम की बढ़ौल, शिवपुर, कोटी-चियान व घंटों बस सहित डेढ़ दर्जन के करीब निजी बसें भी क्षेत्र में फंसी रहीं। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शनिवार को 88 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। विकास खंड संगड़ाह के पंचायत प्रतिनिधि दलीप भीमटा, कपूर चंद, दौलत राम, संतोष शर्मा व सुमित्रा आदि ने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन से लापरवाही न बरतने की अपील की है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केएल चौधरी व अधिशाषी अभियंता यशपाल कौशल ने बताया कि वह विभागीय कार्य से दिल्ली गई है तथा सड़कों से मलबा हटाने को जेसीबी लगी है। एसडीएम संगड़ाह एचएस ब्रास्कन ने कहा कि बड़याल्टा में जेसीबी लगी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%ac/
Post a Comment