सराहां में 18 को हल्ला बोलेगी भाजपा


सराहां — सराहां में डिग्री कालेज को बंद करके तथा पच्छाद में एकमात्र काहन स्थित पेट्रोल पंप को बंद करवाकर वर्तमान सरकार ने इलाके की 30 पंचायतों के अतिरिक्त साथ लगती नाहन, रेणुका व राजगढ़ तहसील के बाशिंदों के साथ जो नाइनसाफी की है उसे भाजपा बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरोध में 18 जुलाई को विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए सराहां में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुरेश कश्यप ने यहां आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में कही। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पच्छाद में कांगे्रस की गुटबाजी चरम पर है, जिसका नजारा मिल्कफेड के निदेशक पद पर दोनों कांग्रेसी नेता आपस में लड़कर दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा उम्मीदवार लगातार तीन बार निर्विरोध इस पद पर आसीन रहा और वादे के मुताबिक उन्होंने सहर्ष यह पद कांग्रेस के लिए छोड़ दिया, लेकिन कुर्सी के लालच में अंधे होकर वे आपस में ही लड़ रहे हैं। विकास के कार्यों के लिए उनके पास बिलकुल भी वक्त नहीं है। उन्होंने बताया कि आज जहां डिपुआें से राशन गायब है, वहीं बसों से टायर नदारद हैं और तो और मरीजों को 24 घंटे सेवा उपलब्ध करवाने वाली 108 एंबुलेंस भी टायर के अभाव में बुत बनकर मूकदर्शक बनकर मरीजों के हालात पर अपनी बेबसी के आंसू रो रही है, लेकिन वर्तमान सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने बताया कि सराहां कालेज को खुलवाने के लिए 15 जुलाई से पूरी 30 पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जो कि 18 जुलाई तक पूरा होगा तथा उसी दिन एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालेज के मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की प्रक्रिया भी जारी है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी, अजय शर्मा, नरेश शर्मा, रामलाल शर्मा इत्यादि मौजूद थे। बहरहाल आगामी 18 जुलाई को विरोध दिवस के रूप में मनाते हुए सराहां में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-18-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%97/

Post a Comment