पांवटा साहिब — जिला सिरमौर के परिवहन विभाग ने वित्त वर्ष 2012-13 में विभिन्न मदों से कुल 3.27 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है, जो बीते वित्त वर्ष 2011-12 के मुकाबले करीब 44 लाख रुपए अधिक है। 2011-12 में राजस्व का यह आंकड़ा दो करोड़ 83 लाख रुपए था। इस वित्त वर्ष में विभाग द्वारा एकत्रित राजस्व 3,2735362 रुपए में से सर्वाधिक राजस्व पिछले वर्ष की तरह विशेष पथकर एसआरटी से हासिल किया है। एसआरटी से विभाग को एक करोड़, 86 लाख 94 हजार रुपए राजस्व हासिल हुआ है, जो गत वर्ष की तुलना में करीब 29 लाख रुपए अधिक है। बाहरी राज्यों हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के वाहनों का जिला में आवागमन अधिक है इसलिए इससे विशेष पथकर के रूप में विभाग को 30 लाख के करीब रायल्टी मिली है। विभाग ने 3598005 रुपए जुर्माने के तौर पर कमाए हैं। इसी प्रकार टैक्स पेनेल्टी के रूप में विभाग को 1643000 रुपए की आय हुई है। लाइसेंस फीस से 285585 रुपए तथा अन्य मिले जुले कर के रूप में विभाग को 97405 रुपए की रायल्टी हासिल हुई है। जिला में जुर्माने के तौर पर एकत्रित राशि में भी गत वर्ष की तुलना में करीब छह-सात लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जो यह साबित करता है कि जिला में वाहन चालक नियमों की अनदेखी करने से नहीं झिझकते चाहे इसके एवज में उन्हें जुर्माना क्यों न देना पड़े। इसी प्रकार रजिस्ट्रेशन फीस में भी एक लाख 31 हजार की बढ़ोतरी के साथ विभाग को 443065 रुपए का राजस्व मिला है। कुल मिलाकर परिवहन विभाग को सभी प्रकार के करों में बढ़ोतरी के साथ 3.27 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है, जिसने सरकार के खजाने को भरने में अपना अहम योगदान दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सुनील शर्मा ने उक्त 3.27 करोड़ का राजस्व वित्त वर्ष 2012-13 में हासिल करने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश जारी रहेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-3-27-%e0%a4%95/
Post a Comment