नालागढ़ — नालागढ़-स्वारघाट एनएच 21 मार्ग की बदहाली को लेकर सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने दत्तोवाल के समीप रोष प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य विभाग द्वारा धीमी गति से करवाया जा रहा है और यही नहीं कई दिनों से मार्ग का कार्य बंद चला हुआ है। विभाग इस कार्य को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है। एसजीपीसी सदस्य डा. दिलजीत सिंह भिंडर की अगवाई में यह रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर टैक्सी यूनियन नालागढ़ के प्रधान बग्गा सिंह, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष पिंकी राणा, ट्रक यूनियन नालागढ़ के सदस्य हरविंद्र जैन, संजीव धीमान, बलविंद्र, टैक्सी यूनियन के सदस्य बिल्लू, अजय, राकेश, राज कुमार, परमजीत, जॉनी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। एसजीपीसी सदस्य एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष डा. दिलजीत सिंह भिंडर कहा कि नालागढ़-स्वारघाट मार्ग कहने को एनएच मार्ग है, लेकिन इसकी हालत संपर्क मार्गों से भी गई गुजरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। इस मार्ग पर वाहन चलाना, तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि विभाग से सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं मिला है और आश्वासन भी समय पर पूरे नहीं हुए है। श्री भिंडर ने कहा कि हाल ही 23 मई को स्थानीय विधायक केएल ठाकुर व क्षेत्र के लोगों ने इस मार्ग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और इस दौरान स्थानीय प्रशासन व हाई-वे अथारिटी ने आश्वासन दिया था कि नालागढ़ से चिकनी पुल तक व पंजैहरा के जोगों तक मार्ग की दशा की 30 जून तक सुधारा जाएगा, लेकिन उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा था कि यह कार्य 30 जून तक पूरा नहीं होगा और उनकी बात सच साबित हुई है और 30 जून को गुजरे भी 15 दिन बीत गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आह्वान किया कि इस मार्ग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता आगे आएं और जब तक विभाग मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा नहीं करता, तब तक धरना प्रदर्शन किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता की परेशानी दूर हो सके। नेशनल हाई-वे विभाग सोलन के एक्सईएन महेश सिंगल ने बताया कि नेशनल हाई-वे नालागढ़-स्वारघाट मार्ग का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मौसम की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a5%87-2/
Post a Comment