काशंग प्रोजेक्ट टूटा, काम ठप


रिकांगपिओ — किन्नौर में हुई इस त्रासदी से जहां यहां का आम जनमानस प्रभावित हुआ है, वहीं जल विद्युत परियोजना निर्माण कार्यों में लगी निजी कंपनियां भी इस त्रासदी से नहीं बच पाई हैं। किन्नौर जिला में निर्माणाधीन काशंग परियोजना के निर्माण कार्य में लगी (एचसीसी) हिंदोस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी को ही इस दौरान 12 करोड़ 70 लाख रुपए की क्षति हुई है। बताया जाता है कि 15 व 16 जून को हुई भारी बारिश के कारण पहाडि़यां खिसकने से काशंग परियोजना की पावर हाउस साइट को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इन दो दिनों के दौरान एचसीसी कंपनी के दो मिलर, दो टिप्पर, एक फ्लोरी डंपर, एक वैन क्षतिग्रस्त होकर सतलुज नदी में जा गिरी। इसी तरह परियोजना निर्माण के लिए पावर हाउस साइट पर बनाई गई बैचिंग प्लांट, कैशर प्लांट, कोलेलबू क्रेन, हाइड्रो ट्रेन सहित परियोजना निर्माण में लगने वाले कई उपकरण भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। काशंग परियोजना की पावर हाउस साइट, इंटक साइड तथा आईपीएस साइड की सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण परियोजना का निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा है। एचसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनमीत सिंह ने बताया कि सड़क, मार्ग सहित कंपनी की कई मशीनरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण परियोजना निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। पिछले 15 जून से कंपनी के 760 मजदूर सहित कई तकनीकी कर्मचारी कार्य नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन की इस काशंग परियोजना को नवंबर, 2013 में पूर्ण होना था, लेकिन इस बड़ी त्रासदी के चलते इस परियोजना को पूर्ण होने में कुछ महीनों की और देरी हो सकती है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae/

Post a Comment