रिकांगपिओ — जिला किन्नौर में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम मंगलवार को रिकांगपिओ पहुंची। यह टीम दो दिनों तक किन्नौर में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे व रिपोर्ट केंद्र को सौंपेंगे । केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद पर तैनात वीना कुमारी मीणा की अध्यक्षता में टीम ने शुद्वारंग गांव के 40 परिवारों के घरों व बागीचों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों ने शुद्वारंग गांव में प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं व आश्वासन दिया किया कि इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का रिपोर्ट शीघ्र केंद्र को सौंपा जाएगा। इसके बाद केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम रिकांगपिओ से सड़क मार्ग द्वारा रल्ली, करड़म व सांगला मार्ग में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। इससे पहले केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम का रिकांगपिओ पहुंचने पर उपायुक्त किन्नौर केप्टन जेएम पठानिया ने स्वागत किया व रिकांगपिओ के लोक निर्माण विश्राम गृह में इस वर्ष सर्दियों को हुई भारी बर्फबारी व पिछले महीने के 16 व 17 जून को हुई बेमौसमी वर्षा व बर्फबारी से हुए नुकसान का विस्तृत प्रस्तुति दिखाई व कहा कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा से किन्नौर में 22 लोगों की जान गई व सरकारी एवं गैर सरकारी संपत्ति को लगभग 1137 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय प्रबंधन टीम के साथ विशेष सचिव राजस्व हिमाचल प्रदेश अमनदीप गर्ग, उपायुक्त किन्नौर कैप्टन जेएम पठानिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%93-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80/
Post a Comment