चंबा — छतरा में मासूम बच्चों की मिड-डे मील खाने के बाद हुई मौत के मामले के बाद जिला चंबा में भी प्रशासन हरकत में आ गया है, जिसके चलते उपायुक्त चंबा ने मिड-डे मील योजना की वास्तविकता को खंगालने के लिए शिक्षा विभाग के जिला से लेकर ब्लाक स्तर के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित करने जा रहा है। अलबत्ता उपायुक्त चंबा 30 जुलाई को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, बीआरसी और सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों को उपस्थिति दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा इस बैठक को लेकर अब प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने खबर की पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार जिला चंबा में मिड-डे मील योजना को लेकर उपायुक्त चंबा से अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान उपायुक्त चंबा में स्कूलों में किचन शैड और एलपीजी गैस की उपलब्धता को लेकर जवाबतलब करेंगे। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिला चंबा में अभी भी कुछेक स्कूल ऐसे है, जहां पर किचन शैडों का निर्माण ही नहीं हो पाया है। हालांकि इसके पीछे की बजह स्कूल के पास अपनी भूमि न होना बताई गई है। अलबत्ता मिड-डे मील से जुड़े इन तमाम पहलुओं पर बैठक के दौरान चर्चा होगी। साथ ही व्यवस्था को लागू करने में हुई ढील पर उपायुक्त अधिकारियों से जवाबतलब भी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि उपायुक्त द्वारा बुलाई गई इस बैठक को लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग मिड-डे मील से जुड़ा तमाम रिकार्ड तैयार करने में जुट गया है। उधर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुशील पुंडीर ने बताया कि 30 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक को लेकर खंड स्तर पर तैनात अधिकारियों को भी दूरभाष के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान और खंड स्रोत समन्वयकों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a1-%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment