हमीरपुर — प्रदेश के अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा हिमाचल की प्रतिभाआें को उभारने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हीं प्रयासों में ‘डांस हिमाचल डांस’ का प्रयास भी पिछले वर्ष से चल रहा है। इस वर्ष हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व लोगों के भीतर नाचने की जो कला है, उसे टटोलने का काफिला जो निकला है, वह 27 जून को हमीरपुर में पहुंचेगा। गौतम ग्रुप आफ कालेज में रखे गए इस निरीक्षण में जूनियर व सीनियर वर्ग के दो ग्रुपों के अलग-अलग प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा जाएगा। जिला स्तर पर हुए चयन के उपरांत सेमिफाइनल का आयोजन होगा तथा फाइनल में प्रवेश करने वाले डांसर को आगे भी बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा। हमीरपुर में पिछले वर्ष भी इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया था और इसी के तहत इस बार इस प्रतियोगिता में कुछ फेरबदल किया गया है, जिसमें सीनियर व जूनियर ग्रुप वर्ग को बनाया गया है। जूनियर वर्ग के लिए एंट्री फीस 300 रुपए व सीनियर वर्ग के लिए 500 रुपए निर्धारित की गई है। सोलो व ग्रुप डांस की इस प्रतियोगिता में सोलो डांस के लिए दो मिनट व ग्रुप डांस के लिए चार मिनट का समय दिया जाएगा, वहीं ग्रुप डांस में प्रतिभागियों की संख्या कम से कम चार व आठ तक होना अनिवार्य है। हमीरपुर में सजने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक लोगों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ ने एंट्री फार्म अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया है। फार्म वेबसाइट से डाउनलोड कर ‘दिव्य हिमाचल’ के हमीरपुर कार्यालय में किसी भी दिन जमा करवा सकते हैं। स्थानीय लोगों ने ‘दिव्य हिमाचल’ के इस कदम की खूब सराहना की है। वहीं युवाआें में इस कार्यक्रम की जानकारी पहले से होने के चलते खूब उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारियां प्राप्त करने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ के कार्यालय युवा पहुंच रहे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/27-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae/
Post a Comment