नादौन में आधार कार्ड पर हंगामा


नादौन — स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के पास आधार कार्ड कार्यालय में दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब दो युवकों ने आधार कार्ड बना रहे कर्मी से मारपीट करनी शुरू कर दी। आधार कार्ड बना रहे कर्मी अश्वनी कुमार ने बताया कि दो युवक दोपहर दो बजे कार्यालय में आए और अपने आधार कार्ड में गलत छपे फोटो को ठीक करवाने के लिए कहने लगे। अश्वनी कुमार ने बताया जब उन्हें बताया गया कि आधार कार्ड पर छप चुके फोटो को ठीक नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि उन युवकों को टॉल-फ्री नंबर पर कॉल करने के लिए कहा गया, तो वे आपा खो बैठे थे। इतने में उनमें से एक युवक ने मारपीट करते कमरे में तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दी। दो बजे के बाद घटित इस घटना के चलते आधार कार्ड बनवाने आए कई लोगों को भारी परेशानी हुई, क्योंकि वे काफी देर से तीन माह बाद आई अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अश्वनी कुमार ने बताया कि जब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होती और सुरक्षा का आश्वासन प्रशासन नहीं देता है, तो आधार कार्ड सेंटर बंद रहेगा। अश्वनी कुमार ने इस बाबत एसडीएम नादौन तथा पुलिस थाना को भी सूचित कर दिया है। एसडीएम बलबीर ठाकुर ने बताया कि आधार कार्ड बनाने वाले युवक को बुलाया गया है। सारे मामले की जांच की जा रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%82/

Post a Comment