प्रदेश में तैनात होंगे बैंकिंग कोर्सपोडेंट

हमीरपुर — केंद्र सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही सबसिडी व अन्य कल्याणकारी योजना का सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत अब प्रदेश में बैंकिंग कोर्सपोडेंट नियुक्त किए जाएंगे।बैंकिंग कोर्सपोडेंट सीधे लोगों के घर-द्वार पहुंचकर सबसिडी व अन्य स्कीमों को उनके डोर स्टेप पर मुहैया करवाएंगे। पिछले हफ्ते दिल्ली में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम को गति देने के लिए देश के 78 जिलों के आयुक्तों की बैठक में यह महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैंकिंग कोर्सपोडेंट प्रदेश के हर गांव व पंचायत स्तर पर या बैंक अपने लोगों के माध्यम से यह सुविधा मुहैया करवाएंगे। इस महत्त्वकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर से सरकार या बैंकिंग कोर्सपोडेंट की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस योजना के लागू होने से जहां एक ओर इन योजनाआें में पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं सरकारी योजनाआें का लाभ बिना भेदभाव से आम आदमी को मिल सकेगा। इस योजना के लागू होते ही प्रशासन भी आम आदमी के लिए जवाबदेह बनेगा और अब सभी योजनाओं व सबसिडी का सीधा लाभ आम आदमी को डोर स्टेप पर मुहैया करवाया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%88/

Post a Comment