जनरल हाउस... 26को लगेगी प्रस्तावों पर मुहर

शिमला| नगरनिगम शिमला का मासिक जनरल हाउस इस बार 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जनरल हाउस में जहां एफसीपीसी, जीएफसी में पारित किए प्रस्तावों पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी, वहीं कई विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मीटर रीडिंग पर बिलिंग शुरू करने के मद्देनजर सैहब कर्मियों को ढाई रुपए प्रति मीटर देने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। निगम ने जनवरी माह से शहर में मीटर रीडिंग पर बिलिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। निगम के पास रीडरों की कमी है, ऐसे में उनके स्थान पर यह काम सैहब कर्मियों से लिया जाना है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews