
सोलन | यूरोकिड्ज स्कूल कोटलानाला में विंटर कैंप आयोजित किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में एक्टिंग, कैमरा स्क्रीनिंग, पेंटिग, इंडोर आउटडोर गेम, डांस, सिंगिंग, स्कीटिंग आदि गतिविधियां करवाई जा रही हैं। विद्यालय के संचालक शोभित बहल ने बताया कि विंटर कैंप को आयोजन करने का मकसद बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें आत्मविश्वासी बनाना है। विंटर कैंप में प्रकृति, एकलव्य, गुरबाणी, रिजुल, कसनी, कायना, हरमन, कनन, कार्तिक, श्रेया सहित सभी बच्चे भाग ले रहे हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
Post a Comment