क्रमांक 05/04 शिमला, 03 अप्रैल 2025
शिक्षा मंत्री 04 अप्रैल को खड़ापत्थर तथा 05 अप्रैल को जुब्बल के प्रवास पर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 04 व 05 अप्रैल, 2025 को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 04 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे ग्राम पंचायत पराली के खड़ापत्थर में जल शक्ति डिवीजन जुब्बल के इंस्पेक्शन हट का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला खड़ापत्थर के भवन का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात् वह दोपहर 12:30 बजे विधायक प्राथमिकता (नाबार्ड) के अंतर्गत मंढोल से हरिजन बस्ती मंढोल-नगरकोटी मंदिर शेलापानी एवं जोहटा तक सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। शिक्षा मंत्री दोपहर 3.30 बजे में जुब्बल में प्रस्तावित SIEMAT भवन स्थल का दौरा करेंगे।
शिक्षा मंत्री 05 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे घुंगलीधार (जुब्बल) में 22 केवी नियंत्रण केंद्र (एचपीएसईबी) का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, जुब्बल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लेंगे।
-०-
Post a Comment