डीजल की पैमेंट डेबिट कार्ड से करने पर लगे ज्यादा पैसे

सोलन | डिजिटलपैमेंट करने पर लोगों को अतिरिक्त चार्जिज भुगतना पड़ रहा है। गोयला के धर्म सिंह को डीजल डालने के लिए डिजिटल पैमेंट करने पर 86 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। एतराज जताने पर बैंक एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की है। मंगलवार दोपहर बाद 12.15 बजे उसने 3000 का डीजल डालवाया। इसकी पैमेंट यूको बैंक के एटीएम से की। लेकिन खाते से 3000 की बजाय 3086 रुपए कट गए। उन्होंने बैंक से पूछताछ की तो बताया कि राशि स्वैप मशीन चलाने वाले बैंक ने चार्ज की।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews