
सोलन | नगरपरिषद की कार्यप्रणाली एक बार फिर से सवालों के घेरे में गई। मनोनीत पार्षद कृष्ण ग्रोवर ने कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर नगर परिषद की तरफ से ठेकेदारों को टेंडर आबंटन किए जाने को की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। आरोप है कि नगर परिषद ने वार्ड क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए जो टेंडर किए हैं उनका कार्य पहले ही किया जा चुका है। ग्रोवर ने इस पर मिलीभगत का संदेह जताया है। विकास कार्य के टेंडर की साइट की फोटोग्राफी विडियोग्राफी किए जाने की मांग की है। बता दें कि नगर परिषद ने हाल ही में शहर के वार्ड क्षेत्रों में विकास कार्यों के करीब 28 टेंडर लगाए थे, जिससे मंगलवार को खोला जाना था। ग्रोवर का आरोप है कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली के चलते अधिकतर टेंडर का कार्य पहले ही करवा लिया गया है। मनोनीत पार्षद की शिकायत के बाद कार्यकारी अधिकारी ने कनिष्ठ अभियंताओं को टेंडर साइट की फोटोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
Post a Comment