दो दिन में 50 लाख का घाटा


हमीरपुर — हाई कोर्ट के निर्देश उपरांत राष्ट्रीय व उच्च मार्ग के किनारे बंद पड़ी शराब की दुकानों के चलते सरकार को करीब 50 लाख रुपए के राजस्व का घाटा पड़ा है। हमीरपुर में बंद पड़ी दुकानों के दूसरे दिन चार दुकानों की व्यवस्था तो अलग मार्ग पर हो गई, लेकिन अभी भी हमीरपुर में नौ दुकानें बंद पड़ी हैं। इनमें सबसे अधिक नुकसान हमीरपुर मुख्यालय के ठेकेदारांे को सहन करना पड़ रहा है। 31 मार्च शाम बंद हुई ये दुकानें दो अप्रैल तक भी नहीं खुल सकी हैं, हालांकि जिस स्थान पर ये दुकानें चल रही थीं वहां से सारी सामग्री हटा दी गई है, लेकिन उचित अन्य स्थान की व्यवस्था नहीं होने के चलते कहीं पर भी ये दुकानें खुल पा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सदर थाना में पिछले तीन दिनों से कोई भी मामला शराब पीकर हुड़दंग मचाने का दर्ज नहीं हुआ है, जिसके चलते हमीरपुर में काफी शांतिमय माहौल भी बना हुआ है। जिला हमीरपुर में आबकारी एवं कराधान विभाग से मंजूरशुदा 102 शराब की दुकानें चल रही हैं। इन दुकानों में से 42 दुकानें ऐसी हैं, जो राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे चल रही थीं। माननीय हाई कोर्ट के फरमान मुताबिक मुख्य मार्ग के किनारे कोई भी दुकान नहीं चलेगी, जिसके चलते 29 शराब के ठेकेदारों ने अपने निर्धारित क्षेत्र में ही संपर्क मार्ग या गली-कूचों में दुकानों को स्थानांतरित कर दिया। अन्य 13 दुकानों पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने 31 मार्च की शाम ताला जड़ दिया। इनमें से पांच दुकानदारों ने मंगलवार के दिन दुकानों का सही ठिकाना ढूंढ लिया, जबकि आठ दुकानों पर ताला लगा हुआ है, इन दुकानों से संबंधित ठेकेदार अधिकृत क्षेत्र में दुकान की व्यवस्था नहीं कर सके हैं। इनमें हमीरपुर मुख्यालय की चार दुकानें शामिल हैं तथा इन दुकानों के खुलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि हमीरपुर मुख्यालय के बाजार में कोई भी दुकान खाली नहीं है। गल्ली-कूचोंं में भी ऐसे ही हालात बने हुए हैं। ऐसे में ठेकेदारों के लिए मुख्यालय में दुकान खोलना सिरदर्द बन चुका है। वहीं आबकारी एवं कराधान आयुक्त एसी पटियाल ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य मार्ग के किनारे कोई भी दुकान नहीं सजेगी उल्लंघनकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-50-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews