रैंगिंग-छेड़छाड़ प्रकरण पर कामरेड उबले


हमीरपुर — महाविद्यालय हमीरपुर मेंएसएफआई ने कालेज परिसर मेंरैगिंग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। एसएफआई ने कालेज मेंएबीबीपी के असामाजिक तत्त्वांे द्वारा कालेज के नए छात्र तनुज के साथ हुई रैगिंग मामले मेंपुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए कैंपस सचिव कृष्ण ने बताया कि एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ता आम छात्रांे व एसएफआई के कार्यकर्ताआंे को आए दिन कालेज परिसर मेंडरा धमका रहे हैं तथा कालेज प्रशासन मूकदर्शक बना है। उन्हांेने बताया कि एसएफआई कालेज प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैय का विरोध करती है। एसएफआई के धरने को राज्य कमेटी सदस्य सुरेश ने संबोधित किया व रैगिंग के इस मामले मेंपुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। इस अवसर पर वदंना, तानिया, अंजना, बबीता, सपना, राजन, उमेश, गोलू, कपिल आदि उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%9b%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews