हमीरपुर — महाविद्यालय हमीरपुर के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसएफआई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन मेंलगभग 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इकाई अध्यक्ष तेन सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कालेज मेंतनातनी का माहौल बना हुआ है, एसएफआई के प्रथम वर्ष के कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के इकाई कार्यकर्ताओं को गालियां निकाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत प्रधानाचार्य से दो दिन पहले की गई थी, जिस पर प्रधानाचार्य ने बुधवार के दिन दोनों पक्षों को बुलाया था, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई, एसएफआई उल्टा विद्यार्थी परिषद को दोषी ठहरा रही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन शर्मा ने बताया कि एसएफआई अपना घटता हुआ जनाधार देखकर बौखला गई है और आम छात्रांे को बहका रही है। उन्होंने कहा कि एसएफआई के कार्यकर्ता शैक्षणिक माहौल को खराब कर रहे हैं, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%8f%e0%a4%ab%e0%a4%86%e0%a4%88-2/
Post a Comment