आलू ने करवाया चालान

नगर संवाददाता-शिमला-शिमला में सब्जियों की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग की छापेमारी जारी है। मुनाफाखोरों पर प्रशासन लगातार दबाव बनाता जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को कम दामों पर प्याज और अन्य सब्जियां मिल सके। इसी के तहत बुधवार को जिलाभर में 31 दुकानों के औचक निरीक्षण किए गए। इसमें शिमला शहर में भी एक दर्जन के करीब निरीक्षण किए, जिसमें सब्जी मंडी में प्याज, आलू और अन्य सब्जियों की ओवरचार्जिंग पर पांच दुकानों के चालान किए गए। इसी तरह 317 किलो सब्जियां भी जब्त की गईं, जिसमें एक क्विंटल प्याज भी शामिल है। विभाग की टीम ने सब्जी मंडी समेत उपनगरों में भी कई जगह पर औचक निरीक्षण किए। इस दौरान कई सब्जी विक्रेताओं ने रेट लिस्ट नहीं लगाई थी तो उन्हें भी चेतावनी देकर छोड़ा गया।

वहीं, टीम ने दुकानों को रोजाना रेट लिस्ट बदलने और ताजी सब्जियां बेचने की भी हिदायत भी दी। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी के आदेशों के बाद बीते बुधवार से खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार मुनाफाखोरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। इसी के तहत अब तक जिलाभर में कई दुकानदारों को चालान किए जा चुके हैं। वहीं, कई क्विंटल सब्जियां भी जब्त की गई हैं। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके अलावा ठंड बढऩे के साथ ही सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। कई हरी सब्जियों सहित प्याज और टमाटर के दाम में इस हफ्ते काफी उछाल आया है। लेकिन हाल ही में दामों में कुछ कमी भी आई है। टमाटर 60 रुपए से इन दिनों 53 रुपए बेचा जा रहा है, लेकिन इसमें भी देखने में आ रहा है कि उपनगरों में अभी भी लोगों से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बात करें प्याज की तो प्याज भी 70 से 80 रुपए पिछले हफ्ते में बिका है। वहीं, इन दिनों 64 रुपए किलो बिक रहा है।

The post आलू ने करवाया चालान appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment