छात्रों को मुहैया करवाए बस पास

शिमला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एचआरटीसी के डीएम को सौंपा ज्ञापन

सिटी रिपोर्टर-शिमला –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एचपीयू में सभी छात्रों को बस सेवा मुहैया करवाने की मांग की है। छात्र नेताओं का कहना है कि बस सेवा न मिलने की वजह से संक्रमण में छात्रों को दूसरी बसो में यात्रा करनी पड़ रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान समय में कोरोना काल के मध्य जहां एक ओर महाविद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों को आए दिन अधिक किराए के साथ बसों में सफर करना पड़ रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि एक ओर सरकार ने किराया बढ़ोतरी कर दी, परंतु अभी तक भी महाविद्यालय में किसी प्रकार की बस पास बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला का प्रतिनिधिमंडल डीएम शिमला दिलजीत सिंह से मिला। शिमला जिला संयोजक सचिन ने बताया कि महाविद्यालय तो सरकार द्वारा शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक भी पास बनाने की जो प्रक्रिया है वह शुरू नहीं हुई है जिससे छात्रों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को बस पास बनाने की जो प्रक्रिया है, उसको जारी रखा जाए ताकि छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े। छात्रों ने मांग की है कि महाविद्यालय में बस पास बनाने के लिए एक अकाउंट लगाया जाए, ताकि कोरोना काल में अधिक भीड़ इक_ा न हो। सचिन ने बताया कि डीएम शिमला दिलजीत सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बस पास काउंटर खोल दिए जाएंगे और छात्रों को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

The post छात्रों को मुहैया करवाए बस पास appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment