नंगे पांव पूरे शहर की परिक्रमा करते हैं देवलु, नहीं होता बाल भी बांका
रामपुर बुशहर – कड़ाके की ठंड और लगातार हो रही बारिश। ऐसा होने पर आपके पास गर्म कपड़े और अच्छे खासे जूते होंगे। ताकि आपको कहीं सर्दी न लग जाए। लेकिन इस बात से पूरी तरह बेखबर फाग मेले में देवता संग आए देवलु नंगे पांव से अपने देवता की परिक्रमा करते है। शनिवार को लगातार हो रही बारिश भी देवलुओं के हौंसले पस्त नहीं कर पाई। वह पूरी शिद्दत के साथ नाचे दिखे। देखने वालों को तब अचंभा हुआ जब तेज बारिश में भी देवलु नंगे पांव के साथ ही शिरकते दिखे। जानकारी के मुताबिक फाग मेले में 17 देवी देवता शिरक्त कर रहे है। जिसमें देवता साहिब डंसा और देवी कावबिल की ये आस्था है कि जो भी देवता उठाएगा वह नंगे पांव होगा। ऐसे में शहर की परिक्रमा के दौरान 15 से 20 देवलु ऐसे होते है जो नंगे पांव ही शहर की परिक्रमा करते है। शनीवार को तेज बारिश में भी देवलु मदमस्त होकर नंगे पांव नाचते दिखे। जिससे ये बात साफ हो गई कि अभी भी लोगों में अपने इष्ट के प्रति आपार आस्था है। ये आस्था इतनी मजबूत है कि बर्फ में भी अगर चलना पड़े तो वह अपने देवता को नंगे पांव ही उठाएगें। साथ ही रौचक बात ये है कि अभी तक ये बात कभी भी सुनने को नहीं आई कि जो देवलु नंगे पांव अपने इष्ट देव को उठा रहा था वह बिमार हो गया। देवलु पूरी तरह से स्वस्थ रहते है। इस आस्था की सच्चाई को देखकर मेले में आया हर व्यक्ति दंग रहा जाता है। साथ ही उसके मन में भी देव आस्था के प्रति और ज्यादा श्रद्वा उमड़ जाती है कि किस तरह से नंगे पांव तेज बारिश मे भी देवलु हंसते गाते अपने इष्ट के साथ फाग मेले का आंनद ले रहे है।
The post मौसम पर देव आस्था भारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment