मतियाना – जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से जारी बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बर्फबारी और बारिश के कारण से क्षेत्र पर कड़ाके की ठंड ने अपना कब्जा जमा लिया है। पारा माइनस से नीचे जा लुढ़का है और लोग गर्म कपड़ों में नज़र आने लगे है। वहीं शुक्रवार रात को नारकंडा-मतियाना सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर चला। हालांकि सुबह को भारी बर्फबारी तो नहीं हुई, लेकिन नारकंडा में चार से पांच इंच तक बर्फ जमा हो गई थी। सुबह के समय बर्फ के कारण नारकंडा से एनएच पांच भी यातायात के लिए अवरुद्ध रहा, लेकिन दोपहर के समय यातायात सुचारू हो गया था। एनएच प्राधिकरण द्वारा दोपहर तक बर्फ हटाने का काम पूरा कर दिया गया था और रेत डालने का काम जारी है। पिछले कई दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट पाई गई है, जिस कारण से किसानों और बागबानों की चिंताए भी बढ़ने लगी है।
The post बर्फ से ढकी नारकंडा मतियाना की चोटियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment