गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र संगठन, हिमाचल प्रदेश (युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार) हिमाचल प्रदेश के गेयटी थिएटर शिमला में दो दिवसीय राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला ने गेयटी थिएटर शिमला में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश की राज्य निदेशक श्रीमती इरा प्रभात ने मुख्य अतिथि, गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और विकसित भारत युवा संसद का अवलोकन दिया। और यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी विकसित भारत युवा संसद में भाग लेंगे। माननीय राज्यपाल ने अपने भाषण में केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की और प्रतिभागियों को उनके विचारों के माध्यम से राष्ट्र के सक्रिय और सतर्क युवा के रूप में राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए प्रेरित किया। और भारत के प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए विकसित भारत, विजन 2047 की भी सराहना की। इस राज्य स्तरीय युवा संसद के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान की 75 साल की यात्रा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय सिंधु, एचपीयू शिमला, श्रीमती आरती गुप्ता सेवानिवृत्त निदेशक सूचना एवं प्रसारण, श्री केआर भारती सेवानिवृत्त आईएएस, श्री संजय सूद सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी, डॉ कमल किशोर, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान एचपीयू शिमला, डॉ जितेंद्र एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय संजौली, डॉ खेम चंद ठाकुर एनएसएस अधिकारी कुल्लू, विजय कुमार, सहायक निदेशक एनवाईकेएस एचपी, श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला युवा अधिकारी शिमला इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
-0-
Post a Comment