Press Note from NYK



राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा पार्लियामेंट  28 व 29 मार्च को

युवाओं को मिलेगा संसद में बोलने का मौका

 

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत 2025 पर राज्य स्तरीय युवा पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन 28 व् 29 मार्च को राजधानी शिमला के गैएटी थिऐटर में किया जायगा । प्रदेश भर के 12 जिलों में मार्च माह में हुए कुल 9 जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रमों के 90 विजेता युवा इसमें भाग लेंगे ।

नेहरु केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश की राज्य निदेशक श्रीमती ईरा प्रभात ने बताया की प्रतिभागियों को भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकार एवं कर्तव्य का सफर या  संविधान दिवस के 11 संकल्प  विषय पर 3 से 4 मिनट के अंदर अपने विचार रखने होंगे । उन्होंने बताया कि राज्य के कार्यक्रम से चयनित 3 विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा जो संसद भवन दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा पार्लियामेंट कार्यक्रम में हिमाचल का प्रतिनिद्त्ब करेंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रक्रिया में शिक्षाविद, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों भी निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहेगे ।



Post a Comment