चौपाल —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। इसकी अध्यक्षता विधायक चौपाल बलवीर सिंह वर्मा ने की। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने एक से बढ़ कर एक पहाड़ी, पंजाबी, फिल्मी, गुजराती व राजस्थानी गीतों की मिली-जुली प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा पेश इंदिरा डालिये तेरे कानों रे झुमके, कैरे मौलाए रे, मौले री मौलाइए व पहल्का गौड़ा बाग दा आदि गीत गा कर लोगो का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात फिल्मी गीत दीवानी मैं मस्तानी जो गाड़ा तारा रंग दे, व क्वाली जीना तो है उसी का जिसने ये राज जाना आदि पेश किया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर पंडाल में बैठे सैंकड़ों लोगो की आंखे नम हो गई। इससे पूर्व विधायक का कार्यक्रम स्थल में पंहुचने पर स्कूल स्टाफ व अभिभावकों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के छात्र ही इस देश के कर्णधार है। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम मेगटा, गर्वमेंट कॉन्ट्रेक्टर काकू ठाकुर, नवीन रावत, सुरेंद्र समटा, प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल हरि शर्मा, सेवा निवृत्त प्रिंसिपल लायक राम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बीटू झगटा, युवा सीताराम ठाकुर, धबास पंचायत प्रधान भोपिंद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्य मंगतराम शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य सुमित्रा त्यागी, कुलदीप कुमार, सुरेश शर्मा, जयपाल मेहता, पूर्व बीडीसी सदस्य सीमा ठाकुर, सतीश शर्मा, सुनील शर्मा, धर्मवीर चंदेल, सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
The post धबास स्कूल में सालाना समारोह की धूम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment