टांडा — हिमाचल प्रदेश भारत के पहाड़ी राज्यों में विकास के मॉडल के रूप में उभरा है और इसके समग्र विकास में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाएं अहम हैं। ये उद्गार भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन के दौरान प्रकट किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भारत के प्रथम नागरिक श्री कोविंद ने इस अवसर पर संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर चुके आठ मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने प्रसन्नता जताई कि टांडा मेडिकल कालेज ग्रामीण अंचल में स्थापित होने के बावजूद प्रदेश भर के लोगों को स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। श्री कोविंद ने संबोधन में हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, यहां के निवासियों की कर्मठता व अतिथि सत्कार का जिक्र करते हुए वर्ष 1974 की अपनी पहली हिमाचल यात्रा का अनुभव भी साझा किया। राष्ट्रपति ने कहा कि तब से लेकर हर बार देवभूमि की यात्रा ने उनके भीतर नवस्फूर्ति का संचार किया है। श्री कोविंद ने प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा और वजीर रामसिंह पठानिया सहित अन्य अमर शहीदों का स्मरण करते हुए हिमाचल को वीरभूमि की संज्ञा देना सर्वथा उपयुक्त ठहराया।
The post राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टांडा मेडिकल कालेज में नवाजे होनहार, हिमाचल को बताया विकास का मॉडल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82-8/
Post a Comment