रामपुर बुशहर— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में बैग फ्री दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वाधान में अंतरसदनीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन हिंदी प्रवक्ता सुर्दशन शर्मा ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी डमालू ने कहा कि स्कूल परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित चौथे शनिवार को बैग फ्री दिवस के मौके पर अंतरसदनीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रामकुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों के 9वीं कक्षा से 12वीं तक पांच-पांच छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 70 अंक लेकर सुभाष सदन ने पहले स्थान पर बाजी मारी। जबकि विवेकानंद सदन ने 60 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने र्स्वाणीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रोशन वर्मा, देवेंद्र लक्टू, बृजलाल, श्याम दत्त, राजेश कुमार, संजीव नेगी, संदीप मेहता, चेतन शर्मा, भूमेश्वर दत्त शर्मा, हरपाल, जेठू राम, कर्मचंद और नेकराम चौहान सहित कई अन्य मौजूद रहे।
The post दत्तनगर स्कूल में सजी प्रतियोगिता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment